नवापारा ब्रेकिंग : पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खाना बनाने की बात को लेकर हुआ था विवाद,वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। मामले की जानकारी युवक के भाई ने पुलिस को दी। मामला नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम पटेवा का है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवकुमार विश्वकर्मा घर में मृतिका आमनी विश्वकर्मा को मछली सब्जी बनाने को बोला जिस पर मृतिका आमनी ने मना कर दिया जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया । मामूली विवाद ने बड़ा तूल ले लिया और शिवकुमार ने गुस्से मे आकर आमनी को हाथ घूसों से मारना शुरू कर दिया इतने मे भी उसका ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी ।
घटना की जानकारी आरोपी के भाई राजकुमार विश्वकर्मा को हुई तो वो घटना स्थल पहुँचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी । राजकुमार ने पुलिस को बताया कि शिवकुमार लडाई झगडा मारपीट कर रहा था जिसे सुनकर मै अपनी पत्नी अनिता एवं अपने बच्चे को लेकर दूसरे पैतृक मकान में चले गये फिर रात्रि करीबन 03.00 बजे मै दूसरे पैतृक मकान से घर जाकर भाभी को हिला डूला कर देखा। चेहरे में तथा ऑख के पास चोट का निशान था तथा गला में सूजन दिख रहा था। भाभी आमनी की मुत्यु हो चुकी थी ।
घटना की जानकारी नवापारा पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी आशीष राजपूत टीम के साथ पहुचे । उसके बाद शव को पोस्टमार्डम के लिए भेजा । पूछताछ के बाद आरोपी को हिरासत मे लिया गया । पुलिस आगे की कारवाही मे जुट गई है।
वीडियो:-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
दोस्त की हत्या कर फांसी पर लटकाया फिर खेत में गाड़ दिया शव, 3 साल बाद खुला राज, जानिए पूरा मामला