नवापारा पुलिस क्षेत्र में चला रही निजात कार्यक्रम, नशे से होने वाले दुष्परिणामों की दे रहे जानकारी, विधायक इंद्र कुमार साहू भी हुए शामिल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर गोबरा नवापारा थाना प्रभारी अवध राम साहू के नेतृत्व में निजात कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चला रहे है। निजात कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को मादक पदार्थाे से होने वाले दुष्परिणामों तथा उनसे बचने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी जाती है। पुलिस के इस अभियान में आम लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। आज के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू भी शामिल हुए ।
इसी क्रम में बुधवार शाम निजात अभियान के अंतर्गत माता कर्मा मंदिर में साहू समाज के लोगों एवं आसपास के नगर वासियों जनप्रतिनिधियों को नशे के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर नशीले पदार्थों का सेवन न करने की अपील किया गया । नशे के खिलाफ जागरूकता के अलावा नाबालिक बच्चों एवं महिला संबंधी अपराधों के बारे में एवं साइबर अपराध व उससे बचाव के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारी देकर सावधान व सतर्क रहने की अपील की गई। श्री साहू ने कहा कि नशा जीवन के नाश की जड़ है,नशे के रूप में विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले सभी लोग सतर्क रहे।
जागरूकता कार्यक्रम में विधायक इन्द्र कुमार साहू ,थाना प्रभारी अवध राम साहू, रमेश साहू, प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, रतिराम साहू, बल्लू सोनी, ईश्वरी साहू , थाना स्टाफ के अलावा सहित सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। नवापारा क्षेत्र के ग्राम कुर्रा, नवापारा के शीतलापारा, सोमवारीबाजार वार्डों में इस तरह के अभियान चलाए गए है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
52 परी के 5 शहजादे गिरफ्तार, नवापारा पुलिस ने की कार्रवाई, एक दिन पहले 9 जुआरी हुए थे गिरफ्तार