नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा: प्रतीक साहू बने युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष
युवा नेतृत्व को मिली नई जिम्मेदारी, सामाजिक विकास में अग्रसर रहने का संकल्प

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रविवार, दिनांक 7 दिसंबर 2025 को नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा के नगर परिसर में आयोजित एक समारोह में युवा प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार किया गया। इस दौरान, युवा प्रकोष्ठ नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू ने सर्वसम्मति से प्रतीक साहू को युवा प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
यह महत्वपूर्ण दायित्व वरिष्ठ सामाजिक पदाधिकारियों की सर्वमान्य अनुशंसा पर सौंपा गया है। अनुशंसा करने वालों में नवापारा परिक्षेत्र के अध्यक्ष रमेश साहू (वरिष्ठ समाज सेवक), रवि शंकर साहू, राजू (रमेश) साहू (मंदिर समिति अध्य्क्ष), रज्जू साहू, गैंद राम साहू (सचिव) और अन्य गणमान्य सामाजिक पदाधिकारी शामिल थे।
नियुक्ति के उपरांत, सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रतीक साहू को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू ने प्रतीक साहू पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वे नई जिम्मेदारी में पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे और समाज के हित में सक्रिय रूप से अपना योगदान देंगे। सभी ने प्रतीक साहू के समाज के हित में अग्रणी रहने की कामना की।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











