बेटे के साथ मिलकर भतीजे की हत्या, इस बात को लेकर हुआ विवाद, बेटा गिरफ्तार पिता फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक के चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई की। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। फरार पिता की तलाश जारी है। मामला दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

वहां उसके चाचा गिरधारी शर्मा अपने बेटे उदय शर्मा के साथ पहुंचे और पारिवारिक विवाद को लेकर अंकित से झगड़ा करने लगे। झगड़ा बढ़ने पर अंकित के भाई ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गिरधारी और उदय ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने अंकित को इतना पीटा कि वह वहीं बेहोश हो गया। इसके बाद पिता-पुत्र दोनों भाग गए।

इलाज के दौरान अंकित की मौत

गंभीर हालत में अंकित को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां अंदरूनी चोटों के चलते उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उदय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पिता गिरधारी शर्मा फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने खोया आपा, भांजे की हत्या कर जला दिया शव, चार गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button