खेत में पास थैले में मिला नवजात शिशु, शरीर पर कीड़े और चींटियों के काटने के निशान, ग्रामीणों में आक्रोश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, एक किसान के खेत से लगे बाड़ी में एक थैले में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। बच्चे के शरीर पर कीड़े और चींटियों के काटने के निशान मिले हैं। लोगों ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी घटना कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि पाली थाना अंतर्गत डोंगानाला गांव में किसान सत्ते सिंह मरकाम के बाड़ी से लगे खेत के पास खेत में काम कर रहे किसानों को सुबह करीब 11 बजे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वे आवाज की दिशा में पहुंचे तो देखा कि एक नवजात शिशु प्लास्टिक के थैले में पड़ा था और जोर-जोर से रो रहा था। यह देखकर किसान और ग्रामीण दंग रह गए। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी।
इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से नवजात को पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार, नवजात शिशु कुछ ही घंटों का लग रहा है और जन्म के तुरंत बाद उसे थैले में डालकर खेत में फेंक दिया गया था। उसके शरीर पर कीड़े और चींटियों के काटने के निशान हैं, जिससे लगता है कि वह कई घंटों तक वहीं पड़ा रहा।
ग्रामीणों में आक्रोश
मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि यह अमानवीय कृत्य किसी निर्दयी मां या परिवार द्वारा किया गया हो सकता है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास के अस्पतालों में जन्मे नवजात शिशुओं के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाले में मिला नवजात शिशु का शव, सफाईकर्मी ने देखी लाश, अविवाहित युवती के प्रसव की आशंका