नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, डेढ़ साल पहले हुई थी लव मैरिज शादी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक नवविवाहिता ने घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला की डेढ साल पहले लव मैरिज हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला का पति के साथ मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना जांजगीर चांपा जिले के नैला चौकी क्षेत्र का है।

मोबाइल को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार नैला क्षेत्र के खोखसा निवासी सुमन प्रजापति (19 वर्ष) ने आज सुबह घर के आंगन में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि सुमन प्रजापति कोरबा की रहने वाली थी। जिसका डेढ साल पहले खोखसा निवासी संदीप चौहान से लव मैरिज हुई थी। संदीप चौहान ने पूछताछ में बताया की पैसा नहीं होने के कारण सुबह उसने अपने नए मोबाइल को जांजगीर में जान पहचान वाले के पास गिरवी रखा था, जिसे लेकर सुमन नाराज हो गई और मोबाइल वापस लाने की बात कहते हुए विवाद करने लगी।

संदीप ने बताया कि वह सुबह मोबाइल लेने जांजगीर चला गया था। 9.30 बजे पड़ोसी ने फोन कर बताया कि सुमन फांसी के फंदे से लटकी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर नैली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरा गया। सुमन ने छोटी प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे गमछे को रस्सी बनाकर फांसी लगाई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल परिजनों और आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति जनपद में कम्प्यूटर ऑपरेटर, जांच में ये बात आई सामने

Related Articles

Back to top button