नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत, 1 साल पहले हुआ था लव मैरिज, पति और देवर घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उसका पति और देवर गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी पूजा केवट ने एक साल पहले कल्याणपुर निवासी राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। 9 अगस्त की रात पूजा अपने पति राहुल (25) और देवर प्रकाश साहू (24) के साथ बिलासपुर से लौट रही थी। वे अकलतरा ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों गिर गए। हादसे में पीछे बैठी पूजा केंवट के सिर और छाती पर गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
एक साल पहले हुई थी लव मैरिज शादी
राहगीरों की मदद से उसे अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे राहुल साहू और प्रकाश साहू भी घायल हो गए, दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दी गई।बताया जा रहा है कि पूजा केवट ने करीब एक साल पहले राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। वह बिलासपुर में अपनी बहन से मिलने गई थी। वहां से लौटते समय यह दुखद हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मृतका के पिता ने लगाया हत्या का आरोप
पूजा और राहुल के बीच अक्सर अनबन की खबरें थीं। परिजनों के अनुसार शादी के बाद से पूजा का अपने मायके वालों से संपर्क काफी कम हो गया था। घटना के बाद मृतका के पिता सुखीराम ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और इसे सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है। परिजनों ने गहराई से जांच की मांग की है।
तहसीलदार की उपस्थिति हुआ पोस्टमार्टम
परिजनों की शिकायत पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया। तहसीलदार ने परिजनों के बयान दर्ज किए और डॉक्टरों की टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच, मौका मुआयना और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इसे सड़क दुर्घटना बताया है। उन्होंने कहा कि धारा 194 बीएनएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd