NIT के छात्र ने बारूद से खुद को किया ब्लॉस्ट, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- रायपुर में एनआईटी NIT के एक छात्र ने बारूद से खुद को उड़ाने की कोशिश की है। छात्र ने खुद के शरीर पर विस्फोटक बांधकर ब्लास्ट करा दिया। इस घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे एम्स में भर्ती किया गया है। घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार एनआइटी के मेटलर्जी विभाग की छात्र दीक्षांत बुधवार दोपहर में रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित सूखे तालाब ज्ञान सरोवर के पास पहुंचा। दीक्षांत के पास विस्फोटक (बारूद) था। छात्र ने विस्फोटक अपनी कमर में बांधा और फिर उसमें आग लगा दी। इस विस्फोट से वह गंभीर रूप से झुलस गया। इलाका सुनसान होने से किसी को इसका पता नहीं चला। वह जैसे-तैसे सड़क पर आया।

कुछ देर में लोग वहां पहुंचे तो छात्र को देखकर इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट को एम्स उपचार के लिए पहुंचाया। पुलिस घटना स्थल पहुंची, तो आसपास बारूद के निशान मिले हैं। फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्र पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुका है।

बहन और डाक्टर को बताया

सरस्वती नगर थाना प्रभारी का कहना है कि घटना मंगलवार दोपहर में हुई। घायल एनआइटी रायपुर के मेटलर्जी विभाग का छात्र है। उसने किसी विस्फोट पदार्थ से खुद को उड़ाने की कोशिश की है, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटनास्थल से पटाखा के बारूद, लोहे के टुकड़े मिले हैं। युवक ने अपनी बहन और डाक्टर को काल कर इसकी जानकारी दी थी। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र ने खुदकुशी का प्रयास क्यों किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

CHHATTISGARH : नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, 2021 मे इसी जगह पर 23 जवान हुए थे शहीद, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Related Articles

Back to top button