राजिम में मीना बाजार लगाने नहीं मिलेगा NOC, SDM ने जारी किया आदेश, अब यहां लगेगा मीना बाजार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम कुंभ कल्प मेला के लिए अब मात्र 17 दिन ही शेष रह गए हैं। वहीं मेला को लेकर तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। त्रिवेणी संगम स्थल में अस्थायी सड़क बनाने का काम प्रारंभ हो चुका है। इधर, राजिम मेला के दौरान राजिम के बस स्टैण्ड पर लगने वाला मीना बाजार के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में राजिम अनुविभागीय अधिकारी (SDM) ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में एसडीएम धनंजय नेताम ने तहसीलदार राजिम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजिम, थाना प्रभारी राजिम और विद्युत मंडल को ज्ञापन जारी कर कहा है कि धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित 3 फरवरी के बैठक में राजिम मेला में लगने वाला मीना बाजार नया मेला स्थल में लगाए जाने के निर्देश दिए है।

इस संबंध में किसी भी आवेदक/फर्म को मीना बाजार हेतु राजिम मेला भांठा में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रयाद नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस वर्ष राजिम कुंभ मेला का आयोजन भव्य और दिव्य रूप से किया जाएगा। मेला में इस बार विश्वस्तरीय साधु-संतों के अलावा बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री एवं पंडित प्रदीप मिश्रा भी आयेंगे।

वहीं राजिम में लगने वाला मीना बाजार अब राजिम-चौबेबांधा के बीच नए मेला स्थल पर लगेगा। इसकी तैयारी भी युद्ध स्तर पर जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

राजिम कुंभ कल्प को सम्मानजनक स्थान दिलाने सरकार प्रयासरत – राज्यपाल हरिचंदन

Related Articles

Back to top button