उधार के पैसे नहीं देना दोस्त को पड़ा महंगा, पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में नहर किनारे एक युवक की लाश मिली थी, जिसकी पहचान लोकेश्वर बंजारे के रूप में की गई थी। युवक को शराब पार्टी के बहाने से बुलाया गया था, फिर विवाद के बाद पत्थर से सिर को कुचल कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। मामला दुर्ग जिले अंतर्गत भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
वारदात के बाद हो गया फरार
उधार दिए पैसे नहीं दे रहा था मृतक
पूछताछ में आरोपी अजय यादव ने बताया कि वह लोकेश्वर को एक माह पहले 3000 रूपए उधारी दिया था, उसके पास पैसा नहीं होने के कारण वह खुर्सीपार आया और लोकेश्वर से अपने दिए हुए पैसे को मांगने लगा तो मृतक आज दूंगा-कल दूंगा कहकर उसे घूमा रहा था। उसके बाद अजय यादव 06.12.2024 को शराब लेकर आया और लोकेश्वर को शराब पिलाया और खुद नहीं पिया। उसके बाद लोकेश्वर बंजारे उर्फ पाउ को अवंती भवन के पीछे नहर किनारे लेकर गया और फिर उससे अपने पैसे मांगने लगा तो लोकेश्वर गाली-गलौज करने लगा और पैसा नहीं दूंगा कहने लगा । जिससे आरोपी ग़ुस्से में आ गया और वहीं पर पड़े पत्थर को लोकेश्वर के सिर में पटककर हत्या कर फरार हो गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
दोस्तों ने मिलकर युवक को मार डाला, शराब पार्टी के बहाने बुलाकर पत्थर से कुचल दिया सिर और चेहरा