रानीपरतेवा में मनाया गया पोषण माह, पोषक पदार्थो की प्रर्दशनी, रंगोली के माध्यम से जनजागरूकता लाने किया प्रयास

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छुरा ब्लाक के रानीपरतेवा में महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा पोषण माह के तहत वजन तिहार का शुभारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं व बच्चों को संबोधित करते हुए जेंडर विशेषज्ञ अंजलि नायक ने महिलाओ को मासिक धर्म के दिनों में होने वाली तकलीफो के उपाय व स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चंदू साहू ने बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाया जा सकता है और बच्चों के सुपोषण के लिए विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐश्वर्य साहू ने आयुष विभाग द्वारा चलाये जा रहे कुपोषण मुक्त अभियान एवं सुप्रजा अभियान को विस्तार से अवगत कराया। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी दीपा शाह ने महिलाओं को होने वाले एनेमिया के बारे में जानकारी दी साथ ही खान पान में तिरंगा भोजन जिसमे चावल दाल हरिसब्जियों के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जनजागरूकता लाने का प्रयास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांव के पूर्व सरपंच हेमलाल नेताम ने आंगन बाड़ी के द्वारा महिलाओं व बच्चों के स्वास्थय के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। साथ ही आमजनो को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने अपील किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर्यवेक्षक रीतू साहू ने विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में सब्जियों फलो विविध छत्तीसगढ़ी व्यंजनो से मिलने वाले पौस्टिक तत्वों के बारे में बताया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोषक पदार्थो की प्रर्दशनी, रंगोली के माध्यम से जनजागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम स्थल में नर्सिंग सिस्टर लक्ष्मी सोनकर द्वारा हीमोग्लोबिन की जांच की गई । कार्यक्रम में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता धनेश्वरी साहू, नीरा दीवान, पदमनी मोंगरे, होमिका साहू, सहायिका भूमिका दीवान, केसर गोस्वामी, मीरा मानिकपुरी, आयुष फार्मासिस्ट, धनेश ध्रुव, श्यामाचरण दीवान फार्मासिस्ट आयुष, धनेश ध्रुव गांव के पटेल साधु निषाद, गायत्री साहू, दुलारी, ठनेश्वरी, योगेश्वरी, भुनेश्वरी, अलेखा, गौरी, कमला, प्रेमबाई, रूपई, कुश्वरी आदि महिलाओं ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W