विधायक कार्यालय के ऊपर प्रेमी जोड़े का आपत्तिजनक वीडियो, कपल बेफिक्र होकर कर रहें अश्लील हरकतें
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विधायक कार्यालय के ऊपर एक कपल का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रेमी जोड़े बेफिक्र होकर अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरा मामला दुर्ग जिले के वैशाली नगर क्षेत्र का है, जहां के विधायक रिकेश सेन हैं। विधायक जी का कार्यालय कैम्प वन जलेबी चौक में स्थित है, जहां कार्यालय के ऊपर प्रेमी जोड़े किसिंग करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भिलाई वैशाली नगर के विधायक हमेशा से ही चर्चा में बने रहते हैं। बीच-बीच में विधायक कभी OYO तो कभी पार्क में बैठे कपल को समझाने पहुंच जाते हैं। लगातार विधायक के द्वारा इस तरह की गतिविधियों से लग रहा है कि कपल नाराज चल रहे हैं। पिछले माह भिलाई के एक गार्डन में विधायक रिकेश सेन पहुंचे और प्रेमी जोड़ों को इस तरह के हरकत के लिए समझाइश दी थी। इस दौरान कपल्स ने कहा था कि OYO भी बंद करा दिया, अब जाएं तो कहां जाएं।
कपल ने विधायक से OYO रूम की मांग भी कर दी। लेकिन इस बार एक प्रेमी जोड़े ने हद ही कर दी। कपल विधायक के कार्यालय के ऊपर चढ़कर लिपकिस करने लगे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिस बिल्डिंग पर यह कपल किस कर रहा है उसमें विधायक के कार्यालय का एक पोस्टर साफ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फिलहाल विधायक रिकेश सेन का कोई बयान सामने नहीं आया है।
Video-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
किराये के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 16 युवक-युवतियां