गायत्री परिवार का उद्देश्य : संस्कारों की स्थापना, वर्तमान परिवेश में बाल संस्कार शाला की अति आवश्यकता
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) राजिम :- गायत्री शक्तिपीठ राजिम में चल रहे पांच दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला के दूसरे दिन का प्रारंभ बाल संस्कार शाला के व्यवहारिक प्रशिक्षण से हुआ। जिसके अंतर्गत बाल संस्कार शाला के आवश्यकता व महत्व को विस्तार से बताया गया ।
प्राचीन समय में, गुरुकुल, संयुक्त परिवार आदि के कारण बच्चे ज्ञान-विज्ञान, शस्त्र-शास्त्र,अचार-व्यवहार सभी गुणों ,संस्कारों को अच्छी तरह से सीख जाता था, परन्तु वर्तमान परिवेश में इसके अभाव के कारण वह संस्कार नही सीख पाता। इसलिए आज बाल संस्कार शाला की अति आवश्यकता है। इसके साथ ही प्रार्थना, वंदना, ध्यान, प्रेरणाप्रद कहानी, जयंती पर्व, प्रयोग, योग व खेल प्रदर्शन के माध्यम से बाल संस्कार शाला का व्यवहारिक संचालन करके बताया गया। इस विषय को संचालित करने में सुश्री शांता साहू, गायत्री सोनी, श्रद्धा साहू व रुक्मणी बंछोर की भूमिका रही।
व्यसन मुक्ति की कक्षा अगला विषय रहा। आज हमारा समाज नशेरूपी राक्षस के चंगुल में फंसा है, अत एव समाज को इस पीड़ा से कैसे मुक्त करेंगे, इसका एक प्रयोग बहुत ही रोचक व ज्ञानवर्धक ढंग से सुश्री शांता साहू द्वारा बताया गया। व्यसन मुक्तिकक्षा के अंतर्गत गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब, गुड़ाखू, आदि नशीली सामग्रियों को कैसे बनाया जाता है । इसके मानवों पर पड़ने वाले कुप्रभावों के साथ इन नशों को छोड़ने के तरीकों को भी विस्तार से बताया गया।
भारत भूमि पुनः संस्कारधानी बने
अगला विषय गर्भ संस्कार पर आधारित रहा। इसके अंतर्गत गर्भ का ज्ञान-विज्ञान, गर्भ-संवाद, गर्भवती माता के दिनचर्या को विस्तार से बताया गया। इस कक्षा का संचालन श्रीमती गायत्री सोनी व चंद्रलेखा गुप्ता तथा लिया गया।इसके अंतर्गत दीदी लोगों के द्वारा बताया गया कि आने वाली पीढ़ी को कैसे संस्कार वान बनाया जाये कि भारत भूमि पुनः संस्कार धानी बनाया जाए। एक गर्भवती माता का रहन-सहन, खान-पान व दिनचर्या कैसे हो, कैसे वह एक स्वस्थ, सुसंस्कारी, बच्चे को जन्म दे, कैसे वह माता ‘ निर्माता भवति ‘ शब्द को चरितार्थ करे, यह सब प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से बताया गया। आज के प्रशिक्षण में अंतिम विषय के रूप में मंत्रो के शुद्ध उच्चारण का अभ्यास कराया गया।
हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
गायत्री शक्तिपीठ राजिम में पांच दिवसीय नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ