नवापारा ब्रेकिंग: घर में घुसकर महिला से अश्लील हरकत और मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा इलाके में महिला से अश्लील हरकत और मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घर में घुसकर जबरदस्ती महिला से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को पीड़िता ने नवापारा थाने में लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई। शिकायत में बताया गया कि वह 25 दिसंबर 2025 को अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी। उसी दिन रात करीब 8 बजे वह रिश्तेदार की किराना दुकान में मौजूद थी, तभी गांव के ही आरोपी प्रकाश सोनवानी, लल्लू सोनवानी और डीहू सोनवानी ने उसे देखकर अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए।
आरोप है कि सामान लेने के बहाने आरोपियों ने पीड़िता का हाथ पकड़ लिया, जिससे वह किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर के अंदर चली गई। कुछ देर बाद आरोपीगण जबरन घर के भीतर घुस आए और पीड़िता के साथ बदतमीजी करने लगे। शोर सुनकर पीड़िता के पति और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, जिन पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्के और लकड़ी के डंडों से हमला कर दिया। घटना में पीड़िता एवं अन्य पीड़ितों को चोटें आईं।
तीन आरोपी गिरफ्तार
प्राथमिक उपचार के पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 296, 251(2), 115(2), 74 एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू गई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर उन्हें हिरासत में लिया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे में लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











