छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 2024 : बदल गया स्थल और तारीख, दिशा निर्देश जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ शासन मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आहूत बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार इस वर्ष राज्योत्सव 2024 का आयोजन 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मेला स्थल पर किया जाएगा। राज्य स्तरीय राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन एक साथ आयोजित होगा। कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दी गई है।

संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. से मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मेला स्थल में 4 नवंबर 2024 को होगा। जिसका समापन 6 नवंबर 2024 को होगा। अंतिम दिवस समापन समारोह के दिन राज्य अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

जारी कार्यवाही विवरण के अनुसार मेला स्थल की व्यवस्था के तहत कार्यक्रम स्थल का ले-आउट एवं स्टाल आबंटन एनआरडीए और सीएसआईडीसी द्वारा किया जाएगा। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा शिल्पग्राम, वनोपज, हर्बल उत्पादों और सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। राज्य अलंकरण समारोह के लिए संबंधित विभागों से पुरस्कार की सूची, चयनित व्यक्तियों का परिचय और सम्मान राशि की जानकारी मांगी गई है। यह जानकारी समय-सीमा में संस्कृति विभाग को दी जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुती

तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी। राज्योत्सव स्थल में मंच, पंडाल और सजावट का काम लोक निर्माण विभाग एवं सीएसआईडीसी के सहयोग से किया जाएगा। साथ ही, फूड कोर्ट, पार्किंग और स्टाल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्योत्सव का व्यापक प्रचार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। मेला स्थल पर पेय जल, साफ-सफाई, चिकित्सा सहायता, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एनआरडीए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और नगर निगम रायपुर को दी गई है। आयोजन स्थल पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ऊर्जा विभाग और एनआरडीए द्वारा की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए विशेष सुविधाओं के साथ-साथ मीडिया सेंटर की भी स्थापना की जाएगी।

सभी जिला मुख्यालयों में 5 नवंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव भी आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु सभी विभागों को समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

1 की जगह 4 नवंबर को आयोजन

बता दे कि भाजपा सरकार कई वर्षों तक राज्योत्सव का आयोजन नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव मेला स्थल में करवाया जा रहा था जैसे ही  प्रदेश में कांग्रेस सरकार आई इसका आयोजन साइंस कालेज मैदान में होने लगा। अब फिर से प्रदेश में भाजपा सरकार आने से इस कार्यक्रम का आयोजन स्थल बदल गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 1 नवंबर को मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष दीपावली का बड़ा त्योहार होने से इस बार इसे 4 नवंबर को मनाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री ने चाक पर दिखाई कलाकारी, खादी वस्त्रों पर 25% छूट की घोषणा

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन