अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन : विधायक रोहित साहू होंगे मुख्य अतिथि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका होंगे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित
खेलकुद प्रतियोगिता, रंगोली तथा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 8 मार्च को किया जायेगा। इस संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम गरियाबंद के वन विभाग स्थित ऑक्सन हॉल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनकराम ध्रुव करेंगे।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, एवं उपाध्यक्ष लालिमा पारस ठाकुर, सभी नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे से होगा। जिसमें महिलाओं के विभिन्न प्रकार के खेलकुद प्रतियोगिता, रंगोली तथा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।
उक्त कार्यक्रम में जिला के समस्त विकासखण्डों के एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जायेगा साथ ही, प्रत्येक परियोजना के सेक्टर पर्यवेक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा। मुख्य अतिथि के माध्यम से जिला के विभिन्न पदों में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी साल एवं श्री फल के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा आगामी होली के अवसर को देखते हुए महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम / फाग गीत भी प्रस्तुत किया जायेगा।
मुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कृत
जिला रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउण्ड वृहद महिला सम्मेलन आयोजन में भी जिला के सभी विकासखण्डों 2000 महिलाओं को सम्मानित होने के लिए जायेगी जिनके लिये प्रशासन के द्वारा उचित व्यवस्था कि जा रही है। राज्य स्तर पर उक्त कार्यक्रम में परियोजना छुरा की सरकड़ा केन्द्र क्रमांक 03 की आ.बा. कार्यकर्ता भुतेश्वरी कंवर को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री से पुरस्कृत किया जाएगा जिला के कार्यक्रम में जिला में पदस्थ विभिन्न विभागों की महिला अधिकारियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। महिला के सम्मान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में विभाग के सभी महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये अपील की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
राज्यपाल रमेन डेका ने गरियाबंद में आश्रय स्थल संचालन के लिए दिये एक लाख रूपये स्वेच्छा अनुदान राशि