‘‘मया के मड़वा’’ छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन: जनपद सदस्य राजेश साहू हुए शामिल
सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए नौ दिन तक करते हैं माता की उपासना - राजेश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर क्षेत्र में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह भव्य झांकियों और जगराता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र के ग्राम नायकबांधा में नवयुवक दुर्गाेत्सव समिति द्वारा ‘‘मया के मड़वा’’ छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा नेता एवं जनपद सदस्य राजेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर राजेश साहू ने माता की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की समृद्धि, सुख-शांति और विकास की कामना की। उन्होंने क्षेत्र एवं ग्रामवासियों नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही गांव की सुख-समृद्धि-कल्याण के लिए नौ दिन तक मां दुर्गा स्थापना कर आराधना करते है। यह हिंदुओं का सबसे बड़ा आस्था का पर्व है। यह पर्व नई ऊर्जा, उमंग व भक्तिभाव के वातावरण का संचार करता है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोशले, सरपंच पूरण दल कोसरिया, समिति के संरक्षक बालमुकुंद साहू, जागेश्वर साहू, प्रह्लाद साहू, धनेश्वर साहू, गौकरण साहू, जग्गू साहू, शिव साहू, विजय साहू, अध्यक देवेंद्र साहू, सदस्यगण सावन साहू, शीतल साहू, किशन वर्मा, उमाकांत साहू, शिवा साहू, थानेश्वर साहू, ओम प्रकाश साहू, बंशी साहू, संतोष साहू, रुपेंद्र साहू, गुलशन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi
यह खबर भी जरुर पढ़े
पांच दिवसीय रामलीला प्रारंभ, संस्कृति को बचाए रखने हर साल करते हैं रामलीला का आयोजन