नवापारा में निःशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन 6 अप्रेल को, इन जगहों पर करा सकते है पूर्व पंजीयन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा राजिम में शासनाधिपति श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के निमित्त 6 अप्रेल 2025, रविवार को स्व.गुलाबचंद-पतासीदेवी बंगानी स्मृति मंच एवं श्री देवनंदी धर्मार्थ औषधालय के सौजन्य से नवापारा शहर के सुप्रसिद्ध “दंत चिकित्सक” के द्वारा “निःशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श शिविर” का आयोजन किया जाएगा। 

शिविर में नगर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. अनुज जैन, डॉ. गरिमा भंडारी, डॉ. अदिति बंगानी, डॉ. श्रेया जैन, डॉ. युक्‍ति कोचर अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। साथ ही मेघा पॉलीक्लीनिक के द्वारा उपस्थित मरीजों का शुगर, ब्लड प्रेशर एवं वजन की जाँच निःशुल्क की जावेगी। उक्‍त शिविर प्रातः 11 बजे से दोप. 2 बजे तक शुभम के मार्ट, गंज रोड, नवापारा में आयोजित है। 

उक्‍त शिविर हेतु पूर्व पंजीयन पारख मेडिकल, अशोक मेडिकल, प्रकाश मेडिकल, सुमित ज्वेलर्स, महावीर सेल, अजय इलेक्ट्रिकल्स, आगम टेलीकॉम एवं कलर्स मोबाईल में किया जा रहा है। आयोजकों ने अंचलवासियों से आग्रह किया है कि उक्‍त निःशुल्क दंत शिविर का लाभ उठायें । उक्‍त शिविर को सफल बनाने हेतु सकल जैन समाज के सदस्यगण अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

मगरलोड सीएचसी में भी मिलेगी सिजेरियन प्रसव की सुविधा, कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने किया निरीक्षण

Related Articles

Back to top button