नवापारा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित बाइक रेलिंग से टकराई, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ निवासी खूबचंद साहू पिता काशीराम साहू किसी काम से बाहर गया हुआ था। मंगलवार दोपहर घर लौट रहा था। इस दौरान ग्राम जौंदा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई । इस हादसे में खूबचंद के सीने, सिर पैर पर गंभीर चोट लगी है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी।
सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल खूबचंद को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर मरीज की गंभीरता को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। डायल 112 में तैनात आरक्षक देवकरण यादव ने बताया कि मंगलवार को सड़क हादसे में खूबचंद साहू घायल हुआ है, जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, महिला की मौत, शहर में एक दिन दो बड़े हादसे