गर्मी की मार, ऊपर से अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त, नवापारा में ब्लॉक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में अघोषित विद्युत कटौती के संदर्भ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा के द्वारा आज 22 मई गुरुवार को संभागीय कार्यालय पारागांव पहुंचकर ज्ञापन दिया गया। साथ ही बिजली कटौती से आम जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया।
नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कार्यपालन यंत्री के नाम कनिष्ठ अभियंता ए के वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नवापारा नगर धार्मिक और व्यापारिक रूप से एक प्रमुख केंद्र है यहां लगातार लाइट गोल होने से नगर की आम जनता, व्यापारिक बंधु, डॉक्टर, नर्सिंग होम संचालक, मैकेनिकल कार्य करने वाले बंधु, किसान भाई, छात्रगण बहुत परेशान हैं। किसी भी वक्त बिजली चली जाती है एवं सारे कार्य रुक जाते हैं। इन कारणों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन पारा गांव बिजली ऑफिस में दिया गया तथा समस्या का निराकरण नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की बात भी कही गई।
बीच बीच में बारिश के बाद उमस भी बढ़ जाती है। दिन में तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली बंद हो जाती है। यह समस्या पिछले कई दिनों से कुछ ज्यादा बनी हुई है। किसी किसी दिन तो दिनभर बिजली की लुकाछिपी जारी रहती है। लोग इससे काफी परेशान हो गए है।
इन कारणों से होती है बिजली बंद
कनिष्ठ अभियंता ए के वर्मा ने प्रयाग न्यूज से चर्चा में बताया कि विभाग द्वारा किसी प्रकार से कटौती नहीं की जाती। कटौती करने से विभाग का ही नुकसान होता है। तेज गर्मी और बरसात में इंसुलेटर शॉर्ट हो जाते है या कई बार फट जाते है जिससे लाइन मे फाल्ट आ जाता है। इसके साथ साथ पक्षी, जीव जंतु, बंदर आदि समय समय पर करेंट की चपेट मे आ जाते है जिससे भी इंसुलेटर शॉर्ट होता है और बिजली बंद हो जाती है। बार बार बिजली कड़कने से कई इंसुलेटर कमजोर हो जाते है जो फाल्ट का कारण बनता है।
किसी जगह पर फाल्ट की जानकारी होने पर तुरंत फाल्ट खोज कर उसे सुधार किया जाता है लेकिन कई बार फाल्ट खोजने में भी समय ज्यादा लगता है। कभी कभी फाल्ट की जानकारी नहीं मिलने से हर 3-4 खंभों में चढ़कर खोजा जाता है इन सब में समय लगता है। फाल्ट बनाते समय लाइन बंद करना ही पड़ता है साथ ही एक ही जगह से कई कनेक्शन जुड़े होने से फाल्ट आये जगह के अलावा जुड़े कनेक्शन भी बंद होते है। चालू लाइन में काम करना संभव नहीं है इससे कर्मचारियों की जान का खतरा बना रहता है इन सब कारणों से ही बिजली बंद होती है।
ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीत सिंह, महामंत्री राजा चावला, नेता प्रतिपक्ष संध्या राव, रामकुमार शर्मा, रामरतन निषाद, अर्जुन साहू, अजय साहू, हेमंत साहनी, टिकेश गिलहरे, दीपाली राजपूत, मानसिंह ध्रुव, प्रतीक साहू, वीरेंद्र राजपूत, शहीद रजा, बलि राम उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
नगर पालिका की जेसीबी से तोड़ा चौराहा, वार्डवासी हुए आक्रोशित, पालिका में किया हंगामा