राजिम के नदिया मड़ई में उमड़ा जन सैलाब, भोलेनाथ की पूजा करने दूर-दूर से पहुंचे लोग, पिकनिक का लिया आनंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नदियो के संगम क्षेत्र में लगे नदिया मड़ई में जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर दर्शनार्थियों की अपार भीड़ श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर में पूजा करने सुबह से लेकर देर रात तक पहुंचती रही। श्रद्धालुओं ने दीप दान कर रेत से शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। वही दोपहर बाद लोगों ने पिकनिक का भरपूर आनंद लिया।

श्रद्धालु कुलेश्वर मंदिर और भगवान श्री राजीव लोचन, मामा-भांजा, लोमश ऋषि आश्रम में स्थित महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में भक्तों ने लाइन में लगकर भोलेनाथ का दर्शन कर रहे थे। बताना लाजिमी है कि सैकड़ो साल से नदिया मड़ई की परंपरा राजिम में चली आ रही है। राजिम मड़ई के बाद अब इधर समूचे अंचल में मड़ई मेले की शुरूआत हो जाएगी।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तड़के 4 बजे नदी में डुबकी लगाकर पुण्य स्नान किया। इसके बाद आंवला पेड़ के नीचे पूर्णाहुति देकर आंवला भात का प्रसादी ग्रहण किए। इसी तरह नदिया पुन्नी मेले का आनंद लोगों ने कई तरह से लिया। मसलन आंवला भात खाने की परंपरा का बखूबी निर्वहन किया।

लोमष ऋषि आश्रम क्षेत्र एवं नदी के बड़े भाग पर सैकड़ों टोलियां अलग-अलग जगहों अथवा पेड़ के नीचे बैठकर आंवला भात खाए। खासतौर से महिलाएं और युवतियों की टोली लोमष ऋषि आश्रम के अंदर पकवान बनाते हुए दिखे, जो अपने परिवार, दोस्तों के साथ पिकनिक का भरपूर मजा ले रहे थे। नदी के लम्बे-चौड़े भाग में लोगों को खूब इंजॉय करते देखा गया।

नदी के बीच हर तरह की दुकानें सजी हुई थी। संगम के बीच बने लक्ष्मण झूला मे दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। मड़ई मेला घूमने, पिकनिक का आनंद लेने व दर्शन के लिए देर शाम तक भक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

पं. विनोद दुबे के निःशुल्क दरबार में पहुँचे श्रद्धालु, किसमिस व गुलाब पंखुड़ी से पूजा कर भविष्य जानने लगी रही भीड़

Related Articles

Back to top button