मातम में बदली शादी की खुशियां, लोगों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत, 38 घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- शादी कार्यक्रम के बाद बेटी के ससुराल चौथिया के लिए जा रहे 40 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसे 16 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी के पास हुई है। घायलों को उपचार के लिए रतनपुर भेजा गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को सिम्स रेफर किया गया है।

अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

जानकारी के अनुसार बेलगहना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी के रामायण भानू की बेटी की शादी 2 दिन पहले मटियाडांड में हुई थी। शनिवार को परिवार के लोग चौथिया जा रहे थे। पिकअप में परिवार की महिलाओं समेत 40 लोग सवार थे। पिकअप चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से चलाने लगा और गांव के बाहर तालाब के पास अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार कुछ लोग गाड़ी के नीचे दब गए। वहीं, ज्यादातर लोग दूर जाकर गिरे।

हादसे में 2 की मौत, पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में धूमा निवासी पंचकुंवर पति होरीलाल भैना (45) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल बाकी लोगों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें इलाज के लिए रतनपुर और बिलासपुर सिम्स लाया गया। वहीं रतनपुर में ईलाज के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग गंगाराम की मौत हो गई। फिलहाल बेलगहना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

यह खबर भी जरूर पढ़े

भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, युवती-युवती की मौत, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button