छट्ठी कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप नहर में गिरी, दो बच्चे और तीन महिलाएं बहे, एक का शव बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप नहर में गिर गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। तेज बहाव में दो बच्चे और तीन महिलाएं बह गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र की है।
छट्ठी कार्यक्रम में जा रहे थे ग्रामीण
जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के रेडा गांव से 25 लोग पिकअप में सवार होकर मड़वारानी के पास खरहरी गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इस दौरान नगरदा-मड़वारानी नगर मार्ग पर मुकुंदपुर के पास पिकअप का स्टेयरिंग फेल हो गया और पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में पानी तेज होने के कारण सभी लोग बहने लगे, जिनमें से कुछ तैरकर किनारे पहुंच गए तो कुछ को नहर में नहा रहे ग्रामीणों ने बचा लिया।
5 लापता में एक का शव बरामद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं नगर सेना और बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नहर में पानी कम कराकर लापता लोगों की तलाश में जुटी है। हादसे में इतवारी बाई कंवर (60), मनमती कंवर (70) और जाम बाई कंवर (70) तथा दो बच्चे तान्या साहू (7 वर्ष), नमन कंवर (2 वर्ष) तेज बहाव में लापता हो गए।
घंटों की मशक्कत के बाद शाम को पड़ोसी जिले के सक्ती नगरदा नहर से लापता इतवारी बाई का शव बरामद कर लिया गया। बाकी की तलाश जारी है। देर शाम तक उनका पता नहीं चल सका था। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पिकअप का स्टेयरिंग फेल होने की पुष्टि हुई है। जेसीबी की मदद से पिकअप को नहर से बाहर निकाला गया तथा वाहन को जब्त कर थाने में रखवाया गया है। वाहन रेडा गांव निवासी व्यक्ति का है, जिसे 19 वर्षीय प्रहलाद चला रहा था।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p