अभनपुर ब्रेकिंग: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत, दर्जनभर से अधिक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है। बताया जा रहा है दो पिकअप वाहन एक के बाद एक पलटी है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, वहीं दर्जनभर से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम थनौद चौक के आगे तेज रफ्तार दो पिकअप वाहन पलट गई। बताया जा रहा है कि ग्राम खोला से दो दर्जन से अधिक मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर नवा रायपुर के ग्राम बंजारी काम पर जा रहे थे। पिकअप वाहन चालक काफी तेज रफ्तार ड्राइव कर रहा था। इस दौरान ग्राम थनौद चौक के आगे चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे पलट गया। पिकअप के पीछे चल रहे एक और पिकअप वाहन पलट गया।
12 से अधिक घायल, इलाज के दौरान एक की मौत
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अभनपुर और गोबरा नवापारा की टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस 108 के माध्यम से घायलों को अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल को पास के रावतपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान ग्राम पोंड निवासी तोमलाल पिता अश्वनी साहू के रूप में की गई है। घटना के बाद दोनों वाहन चालक फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये हुए घायल
घायल में नरेंद्र कुमार बघेल पिता पुनीत राम बघेल (42 वर्ष), श्रीमती चंद्रवती पति संतोष तारक (50 वर्ष), श्रीमती जमुना सोनवानी पति मोतीलाल (40 वर्ष), श्रीमती तुलसी बाई पति कपिल (35 वर्ष), श्रीमती रेखा पति मुकेश ढीढी (25 वर्ष), श्रीमती चित्ररेखा पति राकेश कुमार ढीढ़ी (26 वर्ष), श्रीमती सविता टंडन पति नंद कुमार टंडन (40 वर्ष), प्रियांशु बघेल पिता नरेंद्र बघेल (18 वर्ष), सोनार कौशिक पिता खूबचंद (50 वर्ष), हितेश कुर्रे पिता शंकर लाल कुर्रे (32 वर्ष), रुक्मणी तारक पति मुक्ती तारक (47 वर्ष) रुक्मिणी बाई पति चेतराम सोनवानी (36 वर्ष), पूर्णिमा बघेल पति नरेंद्र बघेल (36 वर्ष) सभी ग्राम खोला निवासी और मनोज पाल पिता गौरव पाल (36 वर्ष) ग्राम पोंड के रहने वाला है।
बता दें कि नवा रायपुर क्षेत्र में अनेक जगहों पर रोजगार के लिए आसपास गांव के बड़ी संख्या में मजदूर पिकअप एवं अन्य वाहनों में सवार होकर आना-जाना करते है। इन वाहनों में मजदूरों की सवारी पर बैन होने के बावजूद वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक मजदूरों को बैठाया जाता है और सवारी के रूप में ढोया जाता है। वाहन चालक भी तेज गति से वाहन चलाते है। जिससे इस तरह के हादसे सामने आते है।
News Updating…
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
कुरुद क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, एक की मौत











