जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केन्द्र में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प 2 जुलाई को, 5वीं से स्नातक उठा सकते है लाभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा कार्यालय परिसर गरियाबंद में मंगवार 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी प्रतिष्ठान- सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा भिलाई और दुर्ग के लिए सिक्योरिटी गार्ड के 100, रायपुर के लिए सिक्योरिटी गार्ड के 100, राजनांदगांव व डोंगरगढ़ के लिए सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50 एवं छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के लिए लेबर के 250 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।

निजी प्रतिष्ठान में रोजगार के इच्छुक ऐसे आवेदक जिसकी उम्र 50 से 40 वर्ष है तथा न्यूनतम योग्यता 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वी एवं स्नातक रखते हो, तो वे दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठा सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प के संबंध में कार्यालयीन दूरभाष क्र. 07706-241269 में संपर्क कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

विभिन्न विषयों के पाठयक्रमों में 6000 से ज्यादा सीटों की बढ़ोत्तरी, देखिए विषयवार कालेजों में बढ़ी सीटों की सूची

Related Articles

Back to top button