कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा: करंट लगने से 3 खिलाड़ियों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कबड्डी मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 3 खिलाड़ियों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कबड्डी मैच के दौरान अचानक आए तेज तूफान के कारण मैदान पर लगा एक टेंट हाई-टेंशन तार से टकरा गया, जिससे करंट प्रवाहित हो गया और छह लोग करंट की चपेट में आ गए। घटना कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के रावसवाही गांव का है।
हाई-टेंशन तार के नीचे लगा था टेंट
जानकारी के अनुसार, रावसवाही में रात्रिकालीन कबड्डी मैच चल रहा था। टेंट बिजली के तार के नीचे लगा हुआ था। शनिवार रात को मैच चल रहा था, तभी आंधी तूफान आया। तेज हवाओं के कारण टेंट उड़ गया और हाई-टेंशन तार से टकरा गया। टेंट के संपर्क में आए कई दर्शकों और खिलाड़ियों को करंट लग गया। इस हादसे में छह लोग करंट लगने से घायल हो गए और बेहोश हो गए।
घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत पास के विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अन्य तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना ने पूरे गांव के उत्साह और जश्न को मातम में बदल दिया। हादसे में गरांजीडीही निवासी सतीश कुमार नेताम (24), पांडे पारा निवासी श्याम नेताम (25), बांसकोट निवासी सुनील सोरी (25) की मौत हुई है। जबकि बांसकोट निवासी शिवम दास (16) और रावसवाही निवासी सुविलाल मरकाम (25) की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार ने खोया इकलौता बेटा
मृतक सतीश कुमार नेताम परिवार का इकलौता बेटा था। वह एक होनहार कबड्डी खिलाड़ी और टीम लीडर था। उसकी मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि हाईटेंशन लाइनों के नीचे ऐसे आयोजनों की इजाजत कैसे मिल जाती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c