सावधान! पीएम किसान ऐप से आप भी न हो जाएं ठगी की शिकार, फर्जी लिंक भेजकर खाते से निकाल रहे पैसे
इस फाइल का लिंक खोलते ही अकाउंट से संबंधित डाटा ठगों के पास पहुंच जाता है

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- किसानों को आर्थिक मदद करने को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष 6000 हजार रुपए 3 किस्तों में उनके खातों में ट्रांसफर करती है, जो बैंक में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जाती है। इसी योजना के नाम पर जालसाज अब किसानों से ठगी करने लगे हैं ।
कैसे हो रही है ठगी?
इस फाइल का लिंक खोलते ही अकाउंट से संबंधित डाटा ठगों के पास पहुंच जाता है और किसान साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया में पीएम किसान ऐप (PM Kisan App) का एक फर्जी लिंक शेयर हो रहा है। इस लिंक पर क्लिक कर फेक PM किसान ऐप डाउनलोड हो जाता है। इस ऐप के डाउनलोड होते ही आपका फोन ठगों द्वारा हैक कर लिया जाता है। फोन के हैक होने से निजी के साथ-साथ आर्थिक हानि भी हो सकती है। इस मामले को देखते हुए पुलिस के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा चेतावनी भी जारी किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पीएम किसान ऐप पर क्लिक करने पर एप्लीकेशन फाइल का लिंक वाट्सएप के सभी ग्रुप में स्वतः ही फॉरवर्ड हो जाता है और मोबाइल एवं व्हाट्सएप हैक हो जाता है। कोई भी इस तरह के लिंक न खोले और न ही शेयर करें। इधर पुलिस ने भी सतर्क जारी करते हुए फर्जी लिंक को शेयर न करने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि किसान सिर्फ पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। ऐप डाउनलोड करना हो तो गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया पर आये PM किसान से संबंधित किसी भी लिंक पर क्लिक न करें वरना आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि
किसान सम्मान निधि योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है। इसी लोकप्रियता के चलते किसान योजना के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है। देश के लगभग 8 करोड़ से अधिक किसान इस योजना का फायदा उठा चुके हैं। योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये 3 किश्तों में दिए जाते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल किसान खाद खरीदने, बीज खरीदने और खेती से संबंधित अन्य जरूरतों के लिए कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
इस तरह आप भी हो सकते है धोखाधड़ी के शिकार, बिजली उपभोक्ता रहें सावधान











