Satta Matka : सट्टा के खिलाफ रायपुर पुलिस का एक्शन, 23 सटोरिये गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर :- रायपुर पुलिस सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने ऑनलाइन महादेव ऐप की तीन ब्रांचों को क्रैक कर करीब 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने राजनांदगांव, उड़ीसा के खरियार रोड समेत विशाखापट्टनम में संचालित हो रही महादेव की ब्रांच को क्रैक किया है। इसमें पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।
रायपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अभनपुर में दर्ज एक प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा के मोबाईल फोन की जांच की गई तो, उस पर सट्टा संचालित का खुलासा हुआ है। आरोपी मधुकर सिन्हा एवं अजय उर्फ पिंटू नेताम थाना अभनपुर में दर्ज अपहरण का असफल प्रयास में आरोपी होने के साथ ही थाना न्यू राजेन्द्र नगर में दर्ज धारा 507 भादवि के भी आरोपी है।
17 अंतर्राज्यीय सहित 23 सटोरियों का किया गिरफ्तार

ये आरोपी आरोपियान रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन करते थे। पुलिस ने रायपुर, राजनांदगांव, उड़ीसा सहित विशाखापट्टनम में संचालित हो रही ऑन लाईन सट्टा का ब्रांच को क्रैक किया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की अलग-अलग संयुक्त टीमों द्वारा राजनांदगांव, उडीसा एवं विशाखापट्टनम रवाना होकर सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 17 अंतर्राज्यीय सटोरियों सहित कुल 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 150 बैंक खातों का क्रैक किया
आरोपियों के पास से 05 नग लैपटॉप, 50 नग मोबाईल फोन, 04 नग बैंक पासबुक, 04 नग चेक बुक, 08 नग ए.टी.एम. कार्ड, 01 नग वाई-फाई राउटर, 01 नग कैल्क्यूलेटर तथा करोड़ो रूपये के सट्टा का हिसाब-किताब का 04 नग रजिस्टर भी जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा करोड़ों रूपए के लेन-देन के लिए उपयोग किए जाने वाले 150 बैंक खातों का क्रैक किया है। खातों में उपलब्ध लगभग 45 लाख रूपये को होल्ड कराने के साथ ही अन्य बैंक खातों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button