पत्नी का अंतिम संस्कार कर रहा था पति, तभी पहुंच गई पुलिस, पति को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पत्नी की हत्या कर पति उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, महिला के पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना जशपुर जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम जुड़वाइन की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जुड़वाइन निवासी आरोपी थोमन मिंज (55) ने 1 मार्च की रात को शराब पीकर अपनी पत्नी सिलबिया मिंज (52) से मारपीट की थी। शराब के नशे में आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर को दीवार के पास ले जाकर कई बार दीवार में पटका था। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। सिलबिया लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई थी। उसकी इस हालत को देखने के बाद आरोपी ने खुद ही आसपास के लोगों को बुलाया था और अपनी पत्नी को कुनकुरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया था।
अंतिम संस्कार की हो चुकी थी तैयारी
कुनकुरी के अस्पताल में महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था। रायपुर के डीकेएस अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा था। अस्पताल में आरोपी ने डॉक्टरों को बताया था कि बाइक से गिरने की वजह से उसकी पत्नी को चोट आई है। उपचार के दौरान 16 मार्च को सिलबिया की मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पति को सौंप दिया। आरोपी अपनी पत्नी के शव को अपने घर ले आया और 19 मार्च को उसके अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर चुका था।
पीएम रिपोर्ट में हत्या की मामला आया
इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी दोकड़ा चौकी में दी। हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी पति हो हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया गया कि पीएम रिपोर्ट आने से पहले तक इसे दुर्घटना का मामला ही माना जा रहा था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM