आपरेशन निश्चय: गरियाबंद जिले के 52 संदिग्ध क्षेत्रों में पुलिस ने एक साथ दी दबिश, 30 आरोपी गिरफ्तार, 38 पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के निर्देशन में रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी और गरियाबंद जिलों में ऑपरेशन निश्चय के तहत विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापे मारे। इस दौरान नशे के अवैध कारोबार, अवैध शराब, हथियारों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र, रायपुर मरेश मिश्रा के निर्देशन में जिला गरियाबंद में भी “आपरेशन निश्चय” के अंतर्गत राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग 33 टीमों द्वारा कुल 52 संदिग्ध क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी गई। शुक्रवार 19.09.2025 को तड़के सुबह 05:00 बजे से 52 से अधिक स्थानों में दबिश देकर अभियान के तहत 05 आरोपियों को नशे का सामान बिक्री करते हुए गिरफ्तार कर, कब्जे से 6.450 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया। इसके साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 283.610 लीटर शराब जप्त किया गया।



इसी क्रम में शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 38 आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही 01 स्थायी वारण्टी भी तामिल किया गया। पुलिस की इन कार्रवाइयों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c