तीसरे सोमवार नवापारा थाना के पुलिसकर्मियों ने बांटे स्वल्पाहार, पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जैसे जैसे सावन का पवित्र माह बीतता जा रहा है भक्तों के उत्साह और आस्था और श्रद्धा में वृद्धि हो रही है। सावन के तीसरे सोमवार को अंचल सहित नगर शिवमय नजर आया। राजिम के पवित्र नगरी में कांवरिये नदी के मध्य में स्थित त्रिवेणी संगम पर भगवान श्री कुलेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने पहुचतें है। वहीं शहर में जगह-जगह कांवरिये के लिए निःशुल्क भंडारे व स्वल्पाहार की व्यवस्था धर्मप्रेमियों द्वारा किया जाता है।
तीसरे सोमवार नवापारा नगर के थाना परिसर में भी पुलिसकर्मियों द्वारा राहगीरों व कांवरियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना पश्चात थाना के सामने पंडाल लगाकर राहगीरों, स्कूली बच्चों और कांवरियों को स्वल्पाहार कराया। जिसकी व्यवस्था में प्रशिक्षु डीएसपी प्रियांशु तिवारी, थाना प्रभारी जितेंद्र एैसय्या सहित समस्त थाना स्टॉफ लगे रहे।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्कूली छात्राओं को पौधा वितरण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। पुलिसकर्मियों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने छात्राओं से आग्रह किया और कहा कि पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करें साथ ही दूसरों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े