गरियाबंद ब्रेकिंग: 28 लाख की धोखाधड़ी करने वाला पोस्ट मास्टर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में 28 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने कई लोगों से पोस्ट ऑफिस में खाता खुलावाकर पैसा जमा किए थे। जिसे पोस्ट मास्टर निकालकर खर्च कर दिए। मामला मैनपुर थाना अंतर्गत बिंद्रनवागढ़ चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दरीपारा के पोस्ट ऑफिस में प्रेमलाल सिन्हा, रेखराम साहू, परमेश्वर सांग, एवं अन्य लोगों ने खाता खुलवाकर पैसा जमा करते थे। जिसे दरीपारा के रहने वाले पोस्ट मास्टर नरभु राम ध्रुव पिता भुखउ राम ध्रुव उम्र 39 वर्ष ने खातों में मौजूद 28 लाख 31 हजार 176 रूपए को धोखाधड़ी कर गबन कर लिया। इसकी जानकारी होने के बाद लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत बिंद्रनवागढ़ चौकी में की।
बिंद्रनवागढ़ चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक यदुराज ठाकुर ने बताया कि पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420, 409 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पोस्ट मास्टर नरभु ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में नरभु धु्रव ने राशि का गबन करना स्वीकार्य किया।
आरोपी ने बताया कि उसी पैसों से 70 हजार की पेशन प्रो बाइक, 8 लाख पचास हजार की महिन्द्रा ट्रैक्टर और 2 लाख 50 हजार का थ्रेसर खरीदना बताया। अपराध स्वीकार करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/L9ReaRnoTk5GNaioqu4Hf8
यह खबर भी जरूर पढ़ें पढ़ें