नवापारा नगर में रथ यात्रा की तैयारी पूरी, भगवान जगन्नाथ निकलेंगे नगर भ्रमण पर, 99 साल पहले शुरू हुई थी यात्रा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नगर के हृदय स्थल गांधी चौक के पास स्थित प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर की स्थापना को 99 वर्ष पूरे हो गए है। इस मंदिर में भगवान राधा कृष्ण के अलावा भगवान जगन्नाथ उनकी बहन सुभद्रा माता एवं भाई बलदाऊ की मनोहारी मूर्ति विराजित है। साथ ही शिव परिवार, माता रानी अम्बे भवानी का मंदिर, हनुमान जी का मंदिर एवं महाराज अग्रसेन की मूर्ति भी विराजित है। मंदिर समिति द्वारा रथ यात्रा का आयोजन विगत 99 वर्ष से हो रहा है। इस रथ यात्रा आयोजन का केवल नगर ही नही बल्कि दूर-दूर से अंचल के भक्तों को भी इंतजार रहता है।
15 दिन पहले भगवान हो जाते है बीमार
पौराणिक कथा अनुसार भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के परम भक्त माधवदास पूर्व जन्मों के कर्म के कारण अत्यंत बीमार पड़ गए, भगवान को अपने इस भक्त की पीड़ा सही नहीं गई और उनकी बीमारी भगवान ने अपने ऊपर ले लिया। इसलिए भगवान जगन्नाथ आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के 15 दिन पहले बीमार हो जाते है। जगन्नाथ पुरी की इसी परंपरा को इस मंदिर में भी निभाया जाता है और 15 दिन तक भगवान महाप्रभु को औषधि युक्त काढ़ा पिलाया जाता है।
तीन जगहों से निकाली जाती है रथ यात्रा

वर्तमान में नगर में तीन जगहों से रथ यात्रा निकाली जाती है । इस दौरान रथ को भव्य रूप से सजाया जाता है। मंदिर के ट्रस्टी एवं इस मंदिर से जुड़े भक्त गण रथयात्रा की तैयारी बहुत ही जोर शोर से कर रहे हैं जो पूर्णतः की ओर है । कल रविवार 7 जुलाई को रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस दिन प्रातः 10 बजे से भक्तों को खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा उसके बाद शाम 4 बजे भगवान को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।
भक्तों द्वारा रथ को डोर से खींच कर नगर भ्रमण कराया जाता है। रथ की डोर इस भावना से खिंची जाती है कि हे जगत के नाथ जगन्नाथ प्रभु हमारे भी भवसागर की डोर को इसी तरह खींचकर पार लगा देना। हजारों की संख्या में भक्तगण दूर दूर से इस रथ यात्रा का दर्शन करने आते है। पूरे मार्ग में भक्तों को मूंग और चना जिसे गजामूंग कहा जाता है। प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाता है। मंदिर ट्रस्टियों ने सभी भक्तों से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH











