घर बना वेश्यावृत्ति का अड्डा, महिला करती थी सौदा, बाहर से बुलाती थी युवतियां, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा, चार लड़कियां छुड़ाई गईं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– देह व्यापार के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इसमें संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला दूसरे जिलों से युवतियों को बुलाकर अपने घर में देह व्यापार करवाती थी। मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मामला सरगुजा जिले के अंबिकापुर का है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर शहर के आकाशवाणी चौक के पास रहने वाली एक महिला लंबे समय से इस अवैध धंधे को चला रही थी। वह ग्राहकों से लड़कियों का सौदा कर कमीशन लेती थी और उनके लिए कमरा भी उपलब्ध कराती थी। जब उसके घर पर लगातार संदिग्ध लोगों का आना-जाना बढ़ता गया, तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
ग्राहक बनकर पहुंचा मुखबिर
सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक युवक को ग्राहक बनाकर भेजा। जैसे ही महिला ने सौदा तय किया, युवक के इशारे पर टीम मौके पर पहुंच गई और छापा मार दिया। कार्रवाई में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया और मौके से दो हजार रुपये नकद, एक डायरी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि वह बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार कराती थी।
आरोपी महिला गिरफ्तार, भेजा गया जेल
छापा के दौरान पुलिस ने चार को पड़ककर थाने लाई गई। लड़कियों से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया और उन्हें सख्त हिदायत दी है। आरोपी महिला के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज कर महिला थाना अंबिकापुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











