सौरभ एवं दानी ने पीएमश्री स्कूलों के लिए 277 करोड़ के प्रावधान पर जताया आभार, स्कूलों में होगी सुविधाएं विकसित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा अंचल के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती एफ के दानी ने पीएमश्री स्कूलों के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 277 करोड़ का प्रावधान किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक इन्द्रकुमार साहू सहित नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, पालिकाध्यक्ष ओम कुमारी साहू का आभार जताया है।

उन्होंने आगे कहा कि अब पीएमश्री स्कूलों की व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 211 तथा तृतीय चरण में 52 और चौथे चरण में 78 शालाएं स्वीकृत की गई थी। चौथे चरण में शामिल सभी 78 शालाएं कक्षा पहली से 12 वीं तक की हैं। इनमें नवापारा नगर का हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय भी शामिल है।

बता दे कि प्रथम चरण में पीएम श्री योजना के तहत स्वीकृत शालाओं को अपग्रेड किया जा चुका है, वहीं तृतीय चरण में स्वीकृत शालाओं को अपग्रेड किया जा रहा है। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान और गणित के लिए अत्याधुनिक लैब्स, खेल सुविधाएं, और डिजिटल लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पीएम श्री योजना का शुभारंभ 19 फरवरी 2024 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

पीएमश्री हरिहर शाला में लईका मड़ई का आयोजन, सांकृतिक कार्यक्रम और आनंद मेले की रही धूम

Related Articles

Back to top button