CM साय के साथ पं. प्रदीप मिश्रा पहुंचे राजिम, देखिए लाइव कार्यक्रम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम कुंभ कल्प में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ पं. प्रदीप मिश्रा का आगमन हुआ। राजिम में बनाए गए हेलीपेड स्थल पर मुख्यमंत्री श्री साय एवं पंडित मिश्रा जी का सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, रायुपर संभाग के आयुक्त श्री अलंग, आईजी अमरेश मिश्रा, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल, गरियाबंद एसपी एटी कांबले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यहां श्री वे राजिम रेस्ट हाऊस पहुंचेंगे। जिसके बाद मुख्य मंच में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राजीव लोचन की पूजा-अर्चना की

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजिम कुंभ कल्प मेला में शामिल हुए। उन्होंने राजिम स्थित भगवान श्री राजीव लोचन की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने भगवान श्री राजीव लोचन का विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रार्थना की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण प्रदेश के मुखिया को देखने आतुर रहे।

श्री राजीव लोचन भगवान के दर्शन किये

महानदी की महाआरती मे हुए शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पंडित प्रदीप मिश्रा राजिम कुंभ कल्प मे प्रतिदिन होने वाले महानदी के महाआरती मे शामिल हुए । महानदी मैया से छत्तीसगढ़ के खुशहाली की कमाना की । (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे )

News Updating

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JSETNQGXkLs0YBaCYhydqR

यह खबर भी जरूर पढ़े

त्रिवेणी संगम पर राजिम मेला का दृश्य हुआ मनमोहक, देखिए ड्रोन से ली गई ये खुबसूरत तस्वीरें

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन