दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में हुआ विश्व साक्षरता दिवस पर जन जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

बड़ी संख्या में गाँव के जनप्रतिनिधि व आमजन रहे उपस्थित, आयोजन को सभी ने सराहा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल पटेवा (नवापारा) के तत्वाधान में सोमवार को ग्राम दुलना में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामुदायिक शिक्षण अंतर्गत जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जन जागरूकता रैली का शुभारंभ सरपंच नंद कुमार साहू द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उसके बाद स्कूली बच्चों ने पूरे गांव का भ्रमण किया और गांव के गलियों में साक्षरता से जुड़े नारे लगाते हुए सभी लोगों को साक्षर बनने के लिए अपील किया। रैली पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया, जहां अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच नंदकुमार साहू, समाजसेवी व जोगी पार्टी से नेता माखन ताम्रकार, उपसरपंच देवाशिष साहू सहित पंचगण उपस्थित थे। मंचीय कार्यक्रम माता सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना पश्चात हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने डिजिटल साक्षरता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक के माध्यम से उन्होंने आज की आधुनिक ज़माने डिजिटल साक्षरता का सही प्रयोग और उससे जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताया। उक्त नुक्कड़ नाटक को मंच में उपस्थित अतिथियों सहित सभी ने जमकर सराहा और इसे अपने जीवन के लिए बहुत ही सार्थक व कारगर बताया।

गांव के लोगों में जागरूकता जरूर लाएगी

स्वागत उद्बोधन संस्था की प्राचार्या यास्मीन खान ने देते हुए बताया कि संस्था द्वारा अंचल में नर्सरी से बारहवी तक अंग्रेजी माध्यम में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत विद्यालय संचालित हैं। अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ समय-समय पर बच्चों को ऐसी जन जागरूकता रैलियों के द्वारा प्रयोगिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है। जिससे बच्चे ना केवल सीखते हैं बल्कि उसे अपने जीवन में उतारते भी है।

कार्यक्रम के अतिथि रहे समाजसेवी व नेता माखन ताम्रकार ने कहाकि स्कूली बच्चों की यह जन जागरूकता रैली गांव के लोगों में जागरूकता जरूर लाएगी, हम सबको साक्षर होना बहुत जरूरी है। साक्षरता का अर्थ केवल पढ़ना लिखना ही नहीं बल्कि आज के आधुनिक गतिविधियों के साथ अपने आप को ढालते हुए उनके साथ साथ साथ चलना भी जरूरी है। उन्होंने इस आयोजन के लिए दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल परिवार की जमकर तारीफ की. ग्राम सरपंच नंदकुमार साहू ने स्कूली बच्चों की साक्षर अभियान की तारीफ करते हुए ग्रामीणों से निवेदन किया कि वे सभी साक्षर बने। उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ने के लिए नियमित विद्यालय आने का निवेदन भी किया। 

शिक्षा हम सबके लिए बहुत जरूरी

बच्चों के इन प्रयास की जानकारी लगने पर मानव रचना एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेन प्रकाश दावड़ा व दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल ग्रुप की चेयरपर्सन प्रगति दावड़ा मिरानी ने भी सभी बच्चों और स्कूली स्टॉफ को बधाई दी। आभार प्रदर्शन करते हुए संस्था की सेंटर हेड कविता शर्मा ने कहा शिक्षा हम सबके लिए बहुत जरूरी है, शिक्षा से हमारे अंदर सोचने – समझने की क्षमता विकसित होती है। आप सभी अपने बच्चों को विद्यालय जरूर भेजें और उन्हें खूब पढ़ाये।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को शॉल व पेन भेटकर सम्मानित किया गया। वही आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को संस्था की ओर से पाहड़ा का वितरण कर साक्षरता दिवस को यादगार बनाने का प्रयास भी किया गया। इस कार्यक्रम में गाँव के पंच मोहिनी साहू, भारती निषाद, लीलेश्वरी निषाद, माधुरी ध्रुव, टेकचंद साहू व अशोक साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय से शिक्षिका रीना भारती, शिल्पा डे, खेल शिक्षक मनी हरबंश सहित अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से रायपुर जिले के बच्चों का हुआ वर्चुअली संवाद, पूछे बच्चों ने रोचक सवाल, क्या मिला जवाब..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button