रेलवे प्रबंधक ने किया राजिम स्टेशन का निरीक्षण, अंतिम तैयारियों का लिया जायजा, 18 सितंबर को होगा उद्घाटन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर रेल मंडल प्रबंधक दयानंद सोमवार को राजिम-नवापारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने उद्घाटन से पहले की आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। आपको बता दें कि राजिम-रायपुर ब्रॉडगेज रेल का उद्घाटन 18 सितंबर को होना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल राजिम को ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़ने से इन क्षेत्रों की बड़े शहरों तक सीधी रेल पहुंच हो जाएगी। इससे न केवल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के विकल्प मिलेंगे, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, कृषि, तीर्थाटन और पर्यटन को भी नए अवसर मिलेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
रेल मंडल प्रबंधक दयानंद ने सोमवार को रेल सेवा के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राजिम स्टेशन पर मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों और आगंतुकों के लिए पार्किंग व्यवस्था, मंच, मुख्य अतिथियों को मंच तक ले जाने की व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, मुख्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित एलईडी वॉल लगाने और रेलवे शिष्टाचार संबंधी व्यवस्थाओं के तहत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बताया गया कि उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा सांसद, विधायकगण और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। स्थानीय लोग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे। निरीक्षण के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक, इंजीनियर, निरीक्षक, मुख्य स्टेशन प्रबंधक भी उपस्थित थे।
क्षेत्र में उत्साह का माहौल
राजिम मेमू ट्रेन के शुभारंभ की खबर से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह रेल सेवा उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है। खासकर युवा और व्यापारी वर्ग इस सेवा को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि यह उनके लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर लेकर आएगी। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “रेल सेवा हमारे क्षेत्र को रायपुर से जोड़ेगी और हमें विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का मौका देगी।”
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c