अवैध परिवहन पर रायपुर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 हाईवा जब्त, संलिप्त व्यक्तियों पर भी कानूनी कार्यवाही की तैयारी

अवैध रूप से रेत का परिवहन गरियाबंद, धमतरी, मोमेला एवं महासमुंद क्षेत्रों से अन्य स्थानों हेतु किया जा रहा था।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में खनिज विभाग ने अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 13 हाईवा को जब्त किया है। यह कार्यवाही रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में की गई है। इस कार्रवाई के अंतर्गत 13 हाईवा वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना क्षेत्रों में रखा गया है।

यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से रेत उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद अवैध रूप से रेत का परिवहन गरियाबंद, धमतरी, मोमेला एवं महासमुंद क्षेत्रों से अन्य स्थानों हेतु किया जा रहा था।

सूचना पर उपसंचालक खनिज सुश्री प्राची अवस्थी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की टीम ने 31 अगस्त और 1 सितम्बर की दरम्यानी रात आरंग, नयापारा, माना एवं विधानसभा क्षेत्र में नाकेबंदी कर जांच-पड़ताल की। इस दौरान रेत से भरे 8 हाईवा, मुरम से लदे 2 हाईवा तथा गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 3 हाईवा जब्त किए गए। इन वाहनों को मंदिर हसौद, विधानसभा एवं खरोरा थाना क्षेत्रों की सुपुर्दगी में रखा गया है। साथ ही गोबरा नवापारा के ग्राम पारागांव स्थित महानदी पर अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन, एक रेत सक्शन मशीन और एक नाव को जब्त किया गया।

संलिप्त व्यक्तियों पर भी कानूनी कार्यवाही

पारागांव स्थित महानदी पर पनडुब्बी से अवैध रेत उत्खनन

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों एवं मशीनरी के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

खनिज सुपरवाइजर सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में जितेंद्र केसरवानी, लोकेश वर्मा एवं जितेंद्र वर्मा का विशेष सहयोग रहा। जब्त वाहनों पर खनिज अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग: नवापारा क्षेत्र में खनिज विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाही, क्षेत्र में पहली बार रेत निकालने वाली पनडुब्बी मशीन जप्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button