रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन : भाजपा ने बनाई हुई है बढ़त, अब तक मिले इतने वोट
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत आज 23 नवंबर को रायपुर जिले के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में मतगणना हो रही है। जिसमें प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना की गई । पोस्टल बैलेट की गणना होने के बाद 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीनों के मतों की गणना प्रारंम्भ की गई। मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 14 वें राउंड तक मतों की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। 14 वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 5434 मत और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2323 मत प्राप्त किए। सुनील सोनी 31331 वोटों से लीड बनाए हुए हैं। भाजपा को 63251 और कांग्रेस को 31920 वोट मिले हैं। महापौर एजाज ढेबर और प्रमोद दुबे के वार्ड में भी भाजपा आगे चल रही है।
पहले राउंड से ही सुनील सोनी निर्णायक बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। दोनों प्रत्याशियों के बीच बिल्कुल टक्कर की स्थिति नहीं दिख रही। हर राउंड में भाजपा आगे है। वहीं आकाश शर्मा अब तक किसी भी राउंड में आगे नहीं रहे है ।
पंद्रहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5860 मत किए प्राप्त कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2143 मत प्राप्त किए
पंद्रहवें राउंड तक कुल मत बीजेपी 69111, कांग्रेस 34063 कुल बढ़त 35048 (बीजेपी)
सोलहवां राउंड में मतों की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5671 मत किए प्राप्त, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 1942 मत प्राप्त किए
सत्रहवां राउंड में मतों की गिनती पूरी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 5050 मत किए प्राप्त, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2487 मत प्राप्त किए।
सत्रहवां राउंड तक कुल मत बीजेपी 79832, कांग्रेस 38492 , कुल बढ़त 41340 (बीजेपी)
19 वें राउंड रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46167 वोटों से करारी शिकस्त दी है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi