रायपुर के नवनियुक्त SSP ने बदमाशों की निकाली हेकड़ी: गुंडे-बदमाशों को बनाया मुर्गा, पट्टे से हुई पिटाई, VIDEO
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने शनिवार को बदमाशों को थाने बुलाकर जमकर खबर ली। इस दौरान बदमाशों की पट्टे से पिटाई की और मुर्गा बनाकर उठक बैठक भी कराया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। इन बदमाशों के खिलाफ चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई के अपराध दर्ज हैं।
दरअसल, शनिवार को SSP के निर्देश पर रायपुर के अलग-अलग इलाके के बदमाशों को थाने तलब किया। बदमाश भी यह सोचकर थाने पहुंचे की डांट फटकार सुनने के बाद चलते बनेंगे। लेकिन इस बार बदमाशों पर सख्ती दिखाई और पट्टे से पिटाई भी की। कई बदमाशों को मुर्गा भी बनाया। बताया जा रहा है कि जिसने आने में आनाकानी की उसे गाड़ी में जबरन लाया गया। पट्टा से मार पड़ते ही बदमाश चिल्लाते हुए उछलने लगे।
चिल्लाते और उछलते रहे बदमाश
शुरुआती फटकार के बाद पुलिस के कड़े तेवर देखकर बदमाशों को यह बात समझ आ गई की चुपचाप कान पकड़कर खड़े रहने में ही भलाई है। फिर एक-एक बदमाशों को पुलिस ने हाथ सामने करवा कर पंजे पर पट्टे से मारा है। दर्द में बदमाश उछलते और चिल्लाते नजर आए। इसके बाद बदमाश माफी मांगते दिखे। फिर मोहल्ले में गुंडागर्दी नहीं करने की बात की। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने इन्हें शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए कहा है।
बदमाशों के अपराधों की ली जानकारी
बताया जा रहा है कि इलाके के करीब 100 बदमाशों को गंज थाना स्थित एंटी क्राइम यूनिट में इकट्ठा किया गया। इसके बाद लाल उम्मेद सिंह ने बदमाशों से एक-एक कर उनके अपराधों की जानकारी ली। फिर उन्हें उनके क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर अलग-अलग किया गया। मर्डर, हत्या के प्रयास, चाकूबाजी जैसे गंभीर मामलों के आरोपियों को अलग खड़ा किया गया और उनकी जमकर खबर ली।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद का करेंगे खात्मा – केंद्रीय गृह मंत्री