मोदी सरकार के 9 साल पूरे : जनपद सदस्य ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धि
मोदी की सोच और काम से पूरे विश्व में भारत और भारतवासियों का सम्मान बढ़ा है - राजेश साहू
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा लोगों के बीच जन संवाद कर केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। अभनपुर जनपद सदस्य एवं आई.टी. सेल के ज़िला संयोजक राजेश साहू ने चर्चा करते हुए कहा कि “सेवा सुशासन और गरीब कल्याण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है। मोदी सरकार की नीतियों से भारत की छवि निखरी है। मोदी की सोच और काम से पूरे विश्व में भारत और भारतवासियों का सम्मान बढ़ा है। 30 जून तक पूरे देश मे मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए अभियान चलेगा।“
मोदी सरकार हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है
श्री साहू ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सब का प्रयास के मूल मंत्र के साथ मोदी सरकार ने इन 9 वर्षों में हर वर्ग का ध्यान रखा और कल्याणकारी योजनाओं के जरिए हर वर्ग को लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में यह साबित किया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार हो तो महत्वपूर्ण फैसलों को बदौलत देश की दशा और दिशा बदली जा सकती है। मोदी सरकार आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को साकार कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140 करोड़ जनता के भरोसे पर खरा उतरा
जनपद सदस्य राजेश साहू ने बताया कि देश की 140 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया। उसी भरोसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने काम किया और सफल भी हुए। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले भारत आर्थिक रूप से विकसित देशों में 11वें नंबर पर था, आज ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। आने वाले समय में सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगी।
योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों का रखा ध्यान
श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्की मकान बनवाया, देश के करोड़ लोगों को नल से जल पहुंचाया गया, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया, शौचालय बनाया, 50 करोड़ लोगों का आयुष्मान योजना कार्ड बनाया, 11 करोड़ किसानों को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जा रहा है, चारों तरफ सड़क का जाल बिछाया है। इसके अलावा जनधन योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुफ्त वैक्सिनेशन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन जैसे बहुत सारी योजना संचालित किया है। राम मंदिर का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है, जो इस वर्ष के अंत तक बन जाएगा। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में आधुनिकता के साथ प्राचीन संस्कृति दिखाई देगी।