राजिम ब्रेकिंग: नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां त्रिवेणी संगम के पैरी नदी किनारे में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मामला गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम के त्रिवेणी संगम में आज गुरुवार सुबह एक अधेड़ का शव गंगा आरती स्थल के पास मिला है। सुबह नहाने गए लोगों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। प्रारम्भिक जांच में मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव में किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है। आशंका जताई जा रही है कि डूबने से उसकी मृत्यु हुई है। जांच के दौरान मृतक के पहचान के कोई कागजात नहीं मिले हैं। व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के जिलों और अन्य जगहों में भी सूचना प्रसारित की जा रही है।
राजिम थाना प्रभारी अमृतलाल साहू ने प्रयाग न्यूज को बताया कि नदी किनारे एक अधेड़ का शव मिला है प्रारम्भिक जांच में कोई चोट के निशान नहीं मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। किसी को जानकारी हो तो स्थानीय थाने में इसकी सूचना दे सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: त्रिवेणी संगम में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस











