राजिम ब्रेकिंग: वैध रेत उत्खनन को रोकने पहुंचे रेत माफिया, ग्रामीणों से की मारपीट, माफिया बोले अवैध नहीं तो वैध भी नहीं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की है। बताया जा रहा है कि गरियाबंद जिले की एकमात्र वैध रूप से चल रही हथखोज रेत खदान में अवैध रेत माफियों के गुर्गाे द्वारा ग्रामीणों की बेवजह मारपीट की गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया गया जा है। गरियाबंद कलेक्टर के आदेश पर राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबेबांधा, रावड़, सिंधौरी, परसादा जोशी समेत हथखोज के सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिवों को अवैध उत्खनन को लेकर नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की बात कही थी ।
बताया जा रहा है कि गरियाबंद जिले के ग्राम हथखोज में वैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य संचालित हो रहा है। एसडीएम से नोटिस मिलने के बाद गांव में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित कर अवैध खदानों को बंद करने निर्णय लिया गया। इस पर अवैध रूप से उत्खनन के समर्थकों ने आपत्ति जताते हुए वैध खदान को भी बंद करने विवाद करने लगे।
गाड़ी रोककर मारपीट
इधर शुक्रवार शाम 4 बजे रेत माफियाओं ने अवैध उत्खनन के समर्थकों को बरगलाकर रेत खदान भेज दिया और सभी दस्तावेजों के साथ रेत भरकर निकल रही गाड़ियों को रोककर विवाद करने लगे। इस पर जब आपत्ति जताई तो रेत माफिया के गुर्गें ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे। घटना के बाद हथखोज के ग्रामीण मामले की शिकायत लेकर फिंगेश्वर थाना पहुंचे। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से समझौता कराकर वापिस भेज दिया गया। समझौते के अनुसार इस मामले में हथखोज में चल रही वैध खदान के मामले में कोई भी ग्रामीण हस्तक्षेप नहीं करेगा।
इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि नरेश निषाद ने बताया कि अवैध रेत घाट नहीं चलाने एसडीएम द्वारा नोटिस दिया गया है। जिस पर रेत माफिया के गुर्गाे द्वारा वैध रेत खदान से निकल रही गाड़ियो को रोका गया इस पर आपित्त जताने पर ग्रामीणों से मारपीट की गई।
वीडियो : –
हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
अवैध रेत परिवहन मामला : पांच सरपंच एवं सचिवों को राजिम एसडीएम ने जारी किया नोटिस