राजिम ब्रेकिंग: सड़क हादसे से फिर थर्राया शहर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत, एक घायल, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया है। इस हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर शहर के सरगी नाला के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है। हादसे मे युवक का सर पूरी तरह से कुचल गया । घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस और संजीवनी 108 को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। News Updating…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़ें
नवापारा ब्रेकिंग : तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, देखिये वीडियो