राजिम के बैकुण्ठ सिंह ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में मिले मोबाइल को गरियाबंद पुलिस के किया सुपूर्द
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आज के युग में किसी दूसरे का सामान या पैसा देखकर किसी की भी नियत डोल जाती है। लेकिन आज भी कई ऐसे ईमानदार व्यक्ति भी हैं जो ईमानदारी की मिसाल पेश कर लोगों के लिए आदर्श बन जाते है। ऐसा ही एक मामला गरियाबंद जिले का है।
बैकुण्ठ सिंह पिता राम सिंह निवासी राजिव लोचन मंदिर, राजिम अपने निजी काम से गरियाबंद जा रहे थे तभी उनको मालगांव के पास एक POCO कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल मिला। अपनी दरिया दिली की मिसाल देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर को उस मोबाइल को सुपूर्द कर किया।
अति0 पुलिस अधीक्षक ने बैकुण्ठ सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए और उनके इस नेक काम की सराहना करते हुए कहा कि आपके जैसी सोंच और दरिया दिल वाले लोगों की समाज में कमी है। गरियाबंद पुलिस ने अपील की है कि जिस भी अज्ञात व्यक्ति का यह फोन है वह अपने खोए हुए POCO कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल को सायबर सेल गरियाबंद से प्राप्त कर सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
स.शि मं. नवापारा की नन्हीं बालिकाओं ने दिया ईमानदारी का परिचय, संस्था ने किया सम्मान