शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्मः गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, शादी की बात पर युवती से की मारपीट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी करीब डेढ़ साल तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच युवती गर्भवती भी हो गई तो युवक ने उसका गर्भपात करा दिया। आरोपी युवती के साथ मारपीट भी करता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला जशपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय पीड़िता ने 15 जुलाई 2025 को सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात तन्नू आलम उर्फ अल्फाज आलम (23) से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। 8 मार्च 2024 को तन्नू उसे पास के गांव में किराए के मकान में ले गया। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह कई बार उसी घर में उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। मई 2024 में युवती गर्भवती हो गई। तब आरोपी ने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया। उसने मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर युवती का गर्भपात करा दिया।
शादी की बात पर मारपीट करता था आरोपी
बताया गया कि परिवार से झगड़ा होने के बाद युवती तन्नू के साथ किराए के मकान में रहने लगी। इसी दौरान युवती को पता चला कि तन्नू दूसरी लड़कियों से भी बात करता है। युवती जब विरोध करती तो वह उसके साथ मारपीट करता था। 14 जुलाई की रात को युवती को फिर डंडे से पीटा गया। युवती बेहोश हो गई। होश में आने पर युवती ने पूरी बात अपनी मां को बताई। फिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़िता की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 69, 88, 115 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोपी ने कबूला जुर्म, भेजा गया जेल
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को करबला रोड स्थित उसके घर में घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद आरोपी तन्नू आलम उर्फ अल्फाज आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR