नाबालिग से दुष्कर्म: आरोपी ने लड़की का अपहरण कर मंदिर में मांग भरकर शादी की, फिर घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने नाबालिग को भगाकर मंदिर में शादी की और अपने घर ले जाकर लड़की के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। घर से लापता होने के बाद नाबालिग के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, 25 जून को नाबालिग की मां ने मानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस को बताया गया कि उसकी नाबालिग लड़की 23 जून की दोपहर 3 बजे घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई। महिला को शक था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान नाबालिग को रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड क्रमांक 12 नीम चौक जुन्नाडीह रावाभाठा से किशन रजक के कब्जे से बरामद किया गया। महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। बयान में नाबालिग ने बताया कि आरोपी किशन पिता प्यारे लाल रजक (18 वर्ष 2 माह) उसे उपहार देने के बहाने बालोद जिले के गंगा मैय्या झलमला ले गया। वहां उसकी मांग भरकर शादी कर ली और अपने घर ले गया।
नाबालिग के मना करने के बावजूद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 65(1), 83 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR