2 सगी बहनों से रेप: जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में दो सगी बहनों से रेप का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। मामला जशपुर जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को दो सगी नाबालिग बहन घर से बाहर शौच के लिए निकली थी, तभी गांव के ही दो लड़के झांसे में लेकर जंगल तरफ ले गए। जहां दोनों बहनों के साथ रेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गए।

बदहवास हालत में मिलीं दोनों बहनें

पीड़ित लड़िकयों ने बताया कि डरा-धमकाकर दोनों आरोपियों ने पूरी रात अपने साथ रखा। जब रात में दोनों बहनें घर नहीं लौटी तो घर वालों ने सुबह उनकी खोजबीन की। दोनों बहनें डरी सहमी बदहवास हालत में तालाब के पास मिलीं। पीड़ितों बहनों ने अपने परिजनों को रात की पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई।

एक आरोपी नाबालिग, बाल सुधार भेजा गया

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों की पतासाजी की गई। इस दौरान दोनों आरोपियों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। एक आरोपी का नाम आयुष टोप्पो है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

मगरलोड ब्रेकिंग: जंगल ले जाकर युवती से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button