शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। युवक इसका फोटो वीडियो भी बना लिया। फिर वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। युवती ने जब शादी करने की बात कही, तो युवक इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रायपुर माना कैंप निवासी रौनक डे ने पीड़िती युवती से पहले दोस्ती की। दोनों के बीच मोबाईल से बातचीत शुरू हुई है। इस बीच युवक ने युवती को प्यार के झांसे में लेकर घुमाने ले गया। पीड़िता ने बताया कि रौनक उसे बहलाफुसला कर रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। युवक ने इसका फोटो-वीडियों भी बना लिया। फिर वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा।

आरोपी रौनक

पीड़िता जब शादी के लिए बोली, तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित युवती ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रौनक डे के खिलाफ धारा 69, 64 (ड) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई। पुलिस आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाईल को भी जब्त कर लिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवती से 2 साल तक बनाते रहा शारीरिक संबंध, 8 माह की गर्भवती होने पर प्रेमी के परिजनों ने करा दिया गर्भपात, उपसरपंच समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Related Articles

Back to top button